बस्तर जिले के तीनो विधानसभा वार विधायक कार्यालय घेराव के सम्बन्ध मे जिला कमेटी के पदाधिकारियों का बैठक हुवा सम्पन्न जगदलपुर :- मामले मे आम ...
- Advertisement -
बस्तर जिले के तीनो विधानसभा वार विधायक कार्यालय घेराव के सम्बन्ध मे जिला कमेटी के पदाधिकारियों का बैठक हुवा सम्पन्न
जगदलपुर :- मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने जानकारी देते हुवे बताया हैँ की बस्तर जिले के तीनो विधानसभा वार विधायक कार्यालय घेराव के सम्बन्ध मे जिला कमेटी के पदाधिकारियों का बैठक लिया गया घेराव सम्बंधित रणनीति हुई तय !
भवानी ने कहा हैँ इस घेराव मे युवा विंग की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने यह बड़ी जिम्मेदारी लेते हुवे कहा हैँ की पुरजोर पूरी ताकत से जिले मे होने वाली विधायक कार्यालय घेराव के कार्यक्रम को करेंगे सफल
भवानी ने बताया की 23 अगस्त दिन बुधवार समय सुबह 11:00 बजे किलेपाल 2 के छात्रावास से चित्रकूट विधायक का कार्यालय गांव बास्तानार मे होगा घेराव,जिसमे आम आदमी पार्टी के चित्रकूट विधानसभा के सभी ब्लाक अध्यक्ष,सर्कल अध्यक्ष, एवं गांव अध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी
भवानी ने बताया की वही 25 अगस्त दिन गुरुवार को बस्तर मुख्यालय जगदलपुर मे होगा बस्तर विधायक व जगदलपुर विधायक कार्यालय का घेराव सुबह 11:00 बजे जगदलपुर मंडी प्रांगण मे सभी जमा होकर शहीद पार्क से कोतवाली चौक बस्तर विधायक कार्यालय का घेरा कर सौएँगे ज्ञापन तो वही से कोतवाली चौक से मेन रोड होते हुवे मितालीन चौक जगदलपुर विधायक कार्यालय का घेराव कर सौंपा जाएगा ज्ञापन
इस बैठक मे मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, जगमोहन बघेल बस्तर जिला सचिव,बस्तर जिला कोषाध्यक्ष दंती पोयाम,आर टी आई प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव चन्द्रिका सिंह, युवा विंग जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, एस. टी. प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनूराम कश्यप, OBC विंग जिलाध्यक्ष श्याम सोनी, ब्लाक अध्यक्ष बास्तानार सुकमन कोहरामी, ब्लॉक अध्यक्ष लोहाण्डीगुडा जगबंधु,ब्लॉक अध्यक्ष नगरनार तरुण सेन, इवेंट मैनेजर मोहसिन खान, फूलो कुड़ियामी महिला प्रकोष्ठ सचिव, चंपा, शिवा स्वर्णकार, कन्हया स्वर्णकार, वरिष्ठ नवनीत सराठे, जोगाराम पोयाम, संतोष मसीही, सोनाधर भारती, सन्नो पोयाम,हरीशचंद्र नाग, सुकलू मरकाम, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे !
No comments