जगदलपुर : जेसीआई जगदलपुर सिटी के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल चैंपियनशिप ट्रॉफी का आज फाइनल मुकाबला यंग स्टार एवं फुटबॉल अकादमी के मध्य खेला ...
जगदलपुर : जेसीआई जगदलपुर सिटी के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल चैंपियनशिप ट्रॉफी का आज फाइनल मुकाबला यंग स्टार एवं फुटबॉल अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें शुरुआत की फर्स्ट हाफ तक फुटबॉल एकेडमी 2- 1 बढ़त बनाकर चल रही थी।
अंतिम समय में मोंटू और रोहन द्वारा शानदार गोल 3-2 से बढ़त बनाते हुए रोमांचक ढंग से इस मुकाबले को जीते हुए जेसीआई ट्रॉफी अपने नाम किया आज के इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म श्री धर्मपाल सैनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं विश्व विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआईसी मेंबर एवं पार्षद यशवर्धन राव थे।
समापन समारोह में दीप्ति कान्वेंट के बच्चों द्वारा आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी गई एवं साथ ही साथ बैंड के द्वारा राष्ट्रगान भी किया गया जिसे देखकर वहां के उपस्थित दर्शन मंत्र मुक्त हो गए आज के इस कार्यक्रम में माता रुक्मणी आश्रम की महिला फुटबॉल टीम जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर चुकी है उनका भी सम्मान किया गया। आज के इस कार्यक्रम में जेसीआई के अध्यक्ष विशाल दूल्हानी सचिव नितिन खत्री ,प्रोग्राम डायरेक्टर प्रतीक चिकलीकर, नितेश चौहान ,पीयूष हेलीवाल ,अनिल ममद्दी, श्रीपाल जैन ,निलेश चंद ,दिलीप शुक्ला, गौतम राव अरविंद कौशिक ,यश बोथरा, अपुल जैन,गौरव डोडिया, आदि मौजूद थे आज के इस फाइनल मुकाबले में रेफरी के रूप में उमाशंकर दीपक, विजय बोरकर, अजेंद्र नाथ, राहुल लाल एवं मैच कमिश्नर रूपक मुखर्जी थे आज के इस फाइनल मुकाबले में दर्शकों से मैदान खचाखच भरा हुआ था कार्यक्रम का संचालन दीपक वाधवानी द्वारा किया गया| फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा इस तरह आयोजन के लिए जेसीआई क्लब का धन्यवाद किया गया। इस आयोजन में मॉर्निंग स्टार फुटबॉल क्लब का भी विशेष योगदान रहा ।
No comments