जगदलपुर : गत दिवस पत्रकार हसन राजा की माताजी के स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनका देहांत हो गया था। आज शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे इंद...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : गत दिवस पत्रकार हसन राजा की माताजी के स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनका देहांत हो गया था।
आज शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य मलकीत सिंह गैदू,सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग,बस्तर जिला कांग्रेस सचिव रोजविन दास,जिला सचिव महेंद्र महापात्र,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप दास,सांसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया लोकसभा अनुराग महतो, समर्पित कांग्रेसी नेता राकेश चौधरी,रिम्पी साहनी सभी ने इस दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त की व परिवार को ढांढस बंधाया।
No comments