Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

धाराउर में 13 वर्ष के बाद पहली ग्राम सभा रही विवादों से भरी, ग्रामीण आक्रोशित

यह भी पढ़ें -

 • राशन संचालक को हटाने ग्रामीण लामबद्ध • पूर्व सचिव और सरपंच की मिलीभगत में लाखों के गबन का लगाया आरोप • ग्राम पंचायत के सभी खातों की जांच ...

 • राशन संचालक को हटाने ग्रामीण लामबद्ध

• पूर्व सचिव और सरपंच की मिलीभगत में लाखों के गबन का लगाया आरोप

• ग्राम पंचायत के सभी खातों की जांच करवाने ग्रामीणों ने लगाई गुहार

• ग्रामीणों ने कार्यवाही नही होने पर अनशन में बैठने की दी चेतावनी



जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के बड़े धाराउर ग्राम पंचायत में ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के मांग पर आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले कुछ सालों से ग्राम पंचायत में किए गए अनेक कार्यों का अवलोकन सभी ग्रामीणों के मध्य किया गया। पूर्व सचिव के कार्यकाल में बहुत सी अनियमितता पाई गई थी, जिस पर काफी बहस हुई। ग्राम के निवासियों के अलावा पंचगण, उपसरपंच आदि लोगों ने वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में अभी तक जितनी भी अनियमितता बरती, उन मामलों को बहुत ही जोर शोर से उठाया गया।  


अनेकों बार गहमगहमी और विवाद की स्थिति पैदा हुई, जिसे ग्राम के कोटवार धरमदास द्वारा लोगों को समझाइश देकर शांत करना पड़ा। इस ग्राम सभा में ग्रामीणों का आक्रोश पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति बहुत ज्यादा थी। संपन्न हुए ग्राम सभा में ग्रामीण जन बड़ी संख्या में देर शाम तक सभा स्थल पर डटे रहे।


मुख्य मुद्दे जो ग्राम सभा में ग्रामीणों ने उठाए :

1. मवेशी बाजार की नीलामी में पिछले ठेके के पैसों का आज तक कोई हिसाब नही

2. इसी कार्यकाल में 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट और नाली के नाम पर पैसा निकाला गया जिसका आज तक कोई हिसाब नहीं

3. सीसी सड़क निर्माण के नाम पर 2020 में आए कार्य का पैसा निकाल कर आज तक सड़क नही बनवाया गया।

4. सरपंच के घर में गुप्त रूप से बैठक करके लिए जाते है पंचायत के फैसले

5. राशन संचालक के रवैए से ग्रामीणों में आक्रोश

6. पिछली बार ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी, तब कलेक्टर ने जनपद सीईओ को जांच का आदेश दिया था, जांच में सभी आरोप सही पाए गए थे, मगर तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

No comments