• प्राकृतिक रूप से होता है डेंगू फूटू • अभी तक कृत्रिम रूप से खेती करना असम्भव • बारिश के मौसम में होता है डेंगूर फुटू • इन दिनों ग्राहकों न...
• प्राकृतिक रूप से होता है डेंगू फूटू
• अभी तक कृत्रिम रूप से खेती करना असम्भव
• बारिश के मौसम में होता है डेंगूर फुटू
• इन दिनों ग्राहकों ने खासी दिलचस्पी दिखाई इस खास सब्जी में
• अभी बाजार में कीमत 8 सौ रुपए किलो तक
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश के मौसम में प्रतिवर्ष की तरह डेंगुर फूटू की मांग बाजार में बढ़ गई है। बतादें आकर में लंबे और पतले यह फूटू, मशरूम की प्रजाति के होते हैं। इसपर कई अनुसंधान हुए हैं, जिसमे आम मशरूम के उत्पादन की तरह ही इसे भी कृत्रिम उत्पादित किया जा सके, लिकिन आज तक विशेषज्ञों को इसके कृत्रिमीकरण में सफलता नहीं मिली है। बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ के अलग अलग स्थानों में पेड़ पौधों और विशेष कीड़ों के बीच यह फूटू प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होता है।
इन दिनों बाजार में इसकी कीमत 800 रुपए प्रति किलो के आस पास चल रही है। जो आने वाले दिनों में काम होने की संभावना जताई जा रही है।
No comments