जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- अतिथि शिक्षको ने मांग की शिक्षक विभाग में सविलियन की.. साथ ही कहा जिन अतिथि शिक्षको को पूर्व में छटनी कर ...
जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- अतिथि शिक्षको ने मांग की शिक्षक विभाग में सविलियन की..
साथ ही कहा जिन अतिथि शिक्षको को पूर्व में छटनी कर निकाल दिया गया है उन्हे भी वापस लिया जाए साथ ही अतिथि शिक्षको को 62 वर्ष की जॉब सिक्युरिटी दी जाए।
अतिथि शिक्षको ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम अतिथि शिक्षको ने जो सालो से सुदूर व दूरस्थ इलाको में शिक्षा की दीप जलाकर भारत व बस्तर को शिक्षित किया, उसे भुलाकर अब सरकार सीधी भर्ती कर हमे दरकिनार कर शिक्षको अथवा राष्ट्र निर्माताओ का घोर अपमान करने जैसा है, वही शिक्षको का कहना है की जब तक सांसद दीपक बैज के हाथो अपना ज्ञापन नही सौपेगे और जब तक वह आश्वासन नही देगे यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा कुछ शिक्षको ने यह भी कहा कि यदि हमारी मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो हम सब सपरिवार आज ही से धरना पर बैठे रहेगे खबरो की माने तो सांसद दीपक बैज अभी वर्तमान समय में रायपुर में कार्यकारिणी की बैठक में व्यस्त है। जबकि शिक्षको की मांग संभवतह जायज है उसको तवज्जो देना था लेकिन वह तो सिर्फ राजनीति करने में व्यस्त है ऐसा शिक्षको का एक ग्रुप ऐसा कह रहा था।
No comments