जगदलपुर ( विमलेंदु शेखर झा ) : मामला है जगदलपुर शहर के बोधघाट थाना का जंहा 10 सितंबर को प्रार्थी आसमन ठाकुर रिपोर्ट दर्ज कराया था की उनका बे...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर ( विमलेंदु शेखर झा ) : मामला है जगदलपुर शहर के बोधघाट थाना का जंहा 10 सितंबर को प्रार्थी आसमन ठाकुर रिपोर्ट दर्ज कराया था की उनका बेटा रूपेश सिंह ठाकुर घर मे बिना बताये कंही चला गया है।
रिपोर्ट पर बोधघाट पुलिस ने गुमशुदगी मे मामला दर्ज करते हुए गुम इंसान की पतासाज़ि की जा रही थी, इसी दौरान 14 सितंबर को पुलिस को सूचना मिला की रूपेश की मोटर साइकिल को उसका दोस्त ऋषित सिंह चला रहा है।
जिस पर संदेह होने पर पुलिस द्वारा ऋषित सिंह को थाना लाया गया कड़ी पूछताछ करने पर उसने बताया की घटना की रात को वो रूपेश और ऋषित दोनों बैठ कर शराब् पी रहे थे नशा हो जाने पर दोनों के बीच पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ और आवेश मे आकर आरोपी ऋषित सिंह ने शर्ट निकाल कर रूपेश का गला घोंट दिया और शराब् की बोतल फोड़ उसका गले मे वार किया जिससे रूपेश की मृत्यु हो गयी।
आरोपी के निशान देहि पर पुलिस द्वारा मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया, और वंही आरोपी ऋषित सिंह को न्यायालय मे पेश कर धारा 302,201 के तहत जेल भेज दिया गया है।
No comments