जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर संभाग के नगर निकाय कर्मचारी 25_सितम्बर से 27_सितम्बर तक 3_दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगो...
जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर संभाग के नगर निकाय कर्मचारी 25_सितम्बर से 27_सितम्बर तक 3_दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगो को पूरा करने की मांग पर जगदलपुर शहर में बस्तर के सात जिलो के कर्मचारी आंदोलनरत है...
नगर निकाय कर्मचारीयों की मांग है कि भूपेश की सरकार ने जो उन्हे नियमित करने का वादा किया था सरकार अपना वादा पूरा करे...
1998 से जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित नही किया गया है उन्हे नियमित करने के साथ ही 62_वर्ष की जॉब सिक्युरिटी सरकार दे...
साथ ही कांग्रेस की सरकार ने जो नगरीय निकाय कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारि से परिवर्तित कर प्लेसमेंट के तहत ठेका सिस्टम किया है उसे फिर से दैनिक वेतन भोगी किया जाए...
नगरीय निकाय कर्मचारियों ने कहा यदि हमारी मांग पर सरकार ने गंभीरता नही दिखाई तो हम 3_दिवस उपरांत उग्र आंदोलन करने की चैतावनी दी है।
No comments