जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर शहर में स्थित मां दुर्गा चौक में युवा गणेश उत्सव समिति के गणेश पंडाल में सनातन धर्म के खिलाफ विवादि...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर शहर में स्थित मां दुर्गा चौक में युवा गणेश उत्सव समिति के गणेश पंडाल में सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु मुख्यमंत्री के पुत्र मंत्री उदयनिधी स्टालिन का अनोखा विरोध देखने को मिल रहा है।
गणेशोत्सव समीति के द्वारा पंडाल के प्रवेश एवं निकासी गेट के सामने सड़क पर उदय निधी स्टालिन के पोस्टर लगाए गए है। दर्शन हेतु पहुंचे भक्तजन जिसमें पैर रखकर आगे बढ़ रहे है एवं अपने जूते चप्पल भी उदयनिधि स्टालिन के पोस्टर के ऊपर ही उतार रहे है।समिति के सदस्यों का कहना है कि उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से की है जिससे हम सभी आहत है इसलिए हमने उनकी फोटो पंडाल के गेट के सामने सड़क पर चिपकाया है।
बताना चाहेगें कि तमिलनाडु मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनो सनातन पर विवादास्पद बयान दिया था जिसके चलते उनका विरोध पूरे देश में किया गया था। इसी कड़ी में युवा गणेश उत्सव समिति मां दुर्गा चौक के कार्यकर्ताओं ने उदय निधि स्टालिन के खिलाफ अनूठे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया।
No comments