◆जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" युवा नेता भरत कश्यप ने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम नैननार, भेजरीपदर,एर्राकोट,मंडवा तेलंगाआरापुर, बारूपाटा...
◆जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" युवा नेता भरत कश्यप ने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम नैननार, भेजरीपदर,एर्राकोट,मंडवा तेलंगाआरापुर, बारूपाटा ग्रामीण की सुनी समस्याए
◆भरत की उपस्थिति में दर्जनो ग्रामीण ने जनता कांग्रेस "जे" पार्टी की सदस्यता ली
जगदलपुर :- चित्रकोट विधानसभा के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" व मुक्तिमोर्चा युवा नेता भरत कश्यप ने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत नैननार, भेजरीपदर,एर्राकोट, मंडवा, तेलंगाआरापुर पहुंचे जहाँ उन्होने ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी बातो, उनकी समस्या को गम्भीरता से सुना और हर संभव सहायता की बात कही भरत ने कहा कि जनता कांग्रेस हमेशा आप सभी बस्तर वासियो के साथ है और रहेगा।
भाजपा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वर्तमान विधायक को लेकर उन्होने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस नेताओं की उपेक्षा और उदासीनता ने विधानसभा के रहने वालो को छला है, पर अब समय आ गया है और जनता उठकर खड़ी हो गई है।
इस दौरान 3 दर्जनो ग्रामीण ने भरत कश्यप की उपस्थिति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान भरत कश्यप,राजु मण्डावी,बागना करटामी, पाकलू कश्यप, टांगरू मण्डावी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments