जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- कांजी हाउस में हो रहे गौवंशों की मौत पर सक्षम ने किया नगर निगम आयुक्त का पुतला दहन, समय पर जाँच नही होने की ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- कांजी हाउस में हो रहे गौवंशों की मौत पर सक्षम ने किया नगर निगम आयुक्त का पुतला दहन, समय पर जाँच नही होने की स्तिथि में सनातन क्षेत्रीय मंच करेगी उग्र आंदोलन।
ज्ञात हो की परपा स्थित कांजी हाउस मे मवेशियों की मौत के विरोध में सनातन क्षेत्रीय मंच ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था, परंतु दो दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी सुध नही ली जिसके विरोध मे आज सनातन क्षेत्रीय मंच के पदाधिकारी एंव सदस्यों द्वारा नगर निगम जगदलपुर का घेराव कर नारेबाजी करते हुए निगम आयुक्त का पुतला दहन किया गया।
सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) के महामंत्री कुणाल चालीसंगावकर ने मीडिया को बताया की निगम की लापरवाही से 16 गायों की मृत्यु हुई है और उनका पोस्टमार्टम् किये बिना उन्हें दफन कर देना कही ना कही निगम की गलती पर पर्दा डालने का काम करता है।
No comments