जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- मवेशियों की मौत के विरोध में सनातन छेत्री मंच ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है इस...
- Advertisement -
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- मवेशियों की मौत के विरोध में सनातन छेत्री मंच ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है इसके साथ ही सक्षम अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम वह महामंत्री कुणाल चालीसंगावकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं सक्षम महामंत्री कुणाल ने बताया कि बीते दिनों कांजी हाउस में 16 गायों की मौत हो गई थी।
जिनका ना तो पोस्टमार्टम करवाया गया न ही इसे लेकर जरूरी कार्रवाई की गई मृत मवेशियों को कांजी हाउस में ही दफना दिया गया लगातार हो रही गौवंशौ की मौत व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सक्षम ने मंगलवार से कांजी हाउस के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है सक्षम पदाधिकारी का कहना है कि जब तक मवेशियों की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हो जाती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
No comments