Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर परिवहन संघ ने संयुक्त तत्वाधान में "नगरनार चलो" नारे के साथ NMDC स्टील प्लांट के विरोध में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर परिवहन संघ ने संयुक्त तत्वाधान में "नगरनार चलो" के नारे के स...

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर परिवहन संघ ने संयुक्त तत्वाधान में "नगरनार चलो" के नारे के साथ नगरनार NMDC स्टील प्लांट को गेट पास देने की मांग करते हुए, प्लांट में स्थानीय परिवहन संघ को कार्य देने की मांग करते हुए आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है।


परिवहन संघ ने नगरनार NMDC स्टील प्लांट पर आरोप लगाया और कहा कि पूर्व में NMDC स्टील प्लांट ने स्थानीय परिवहन संघ को प्लांट में काम देने के साथ ही बहुत सारी बड़ी - बड़ी बाते कही थी पर अब तक NMDC स्टील प्लांट ने अपनी किसी बात पर अमल नही किया है जो की स्थानीय लोगो को ठगने जैसा है।


विधायक व संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने NMDC के विरोध में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगो का पुर्ण समर्थन करते हुए अपना सहयोग दिया है।

साथ ही रेखचंद जैन ने NMDC और केंद्र सरकार की मिलीभगत पर बस्तर के स्थानीय लोगो को उनके जमीनो के बदले रोजगार के साथ ही अपने बस्तर के औधोगिक विकास की बाट जोह रहे बस्तर वासियो को केन्द्र सरकार द्वारा NMDC के निजीकरण किए जाने का डर सता रहा है।

केंद्र सरकार और NMDC प्रबंधन का यह रवैया इन स्थानीय लोगो के समर्पण का जिन्होने अपनी मां समान जमीन बस्तर के विकास के लिए सौपी थी व्यर्थ होते नजर आ रही है।


No comments