जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- विकास खंड जगदलपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत जमावाड़ा क्रमांक 01 आश्रित गांव कासरीपारा में हर घर नल हर...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- विकास खंड जगदलपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत जमावाड़ा क्रमांक 01 आश्रित गांव कासरीपारा में हर घर नल हर घर जल शासकीय योजना पर बिल्कुल ही परिपालन नही किया गया है, लगभग पिछले दो वर्षो से नल कनेक्शन तो दिया गया है, परंतु आज तक व्यवस्था बिल्कुल पटरी में नही बैठी है । इस हेतु ग्रामीणों ने कार्य एजेंसी (ठेकेदार) से संपर्क भी किया जिस पर उनके द्वारा हमेशा से टालमटोल जवाब ही मिलता रहा है । आपको बता दे कि इस गांव में संचालित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मध्यान भोजन हेतु भी पानी की व्यवस्था में काफी समय लग जात है, जिससे भोजन बनाने में बहुत कठिनाई आती है। यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि यहा पानी सप्लाई हेतु पम्प तो लगा है परंतु लगभग दो वर्ष पहले बिगड़ गया था जो आज पर्यंत नही बना है।
इन परिस्थितियों को प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करे यदि निकट भविष्य में उक्त बातो पर ध्यान नही दिया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे ऐसा ग्रामीणों ने बताया।
No comments