जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर शहर में इन दिनो बिजली बिल की बकाया राशि उपभोगताओं की सूची तैयार कर विद्युत् विभाग कर रहा वसूली, वही ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर शहर में इन दिनो बिजली बिल की बकाया राशि उपभोगताओं की सूची तैयार कर विद्युत् विभाग कर रहा वसूली, वही बकाया राशि भुगतान नही करने की स्थिति में विद्युत् विभाग कनेक्शन काटने की प्रक्रिया कर रही है।
इस प्रक्रिया के दौरान दयाराम मरकाम और सह कर्मचारी चेमनलाल ठाकुर यह दोनो ही छ.ग. राज्य विद्युत् वितरण कम्पनी जगदलपुर जोन के कर्मचारी है, जिन पर अपने दायित्वो के पालन के दौरान कार्तिक चंद चौधरी राजवाड़ा तूफान गैरेज के मालिक व उनके पुत्र द्वारा दोनो ऑन ड्यूटी कर्मचारियों से गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।
जिसकी सुचना दोनो कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारी को देने के साथ ही थाना प्रभारी अनुसूचित जनजाति थाना जगदलपुर में मामला दर्ज कर सम्बंधित उपभोग्ता पर कानूनी कार्यवाही करने आवेदन पत्र दिया गया है।
No comments