जगदलपुर : भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे पर परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ व बस्तर आगमन को लेकर आज कांग्रेस ने की विशेष प्रेस व...
जगदलपुर : भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे पर परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ व बस्तर आगमन को लेकर आज कांग्रेस ने की विशेष प्रेस वार्ता पीसीसी अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने अमित शाह से पूछे 8 सवाल :
कांग्रेस ने पूछे आठ सवाल...
1) आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा??
2) नगरनार प्लांट क्यों बेच रहे हैं??
3) नंदराज पहाड़ की लीज केंद्र रद्द क्यों नहीं कर रहा??
4) एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नहीं आ रहा??
5) दल्ली राजहरा जगदलपुर रेल लाइन क्यों शुरू नहीं हो रही??
6) भारतमाला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा??
7) मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया??
8) बस्तर की जनता से अमित शाह माफी मांगे 15 सालों से छोटी-छोटी धाराओं में मासूम आदिवासियों को जेल की सलाखों में बंद रखा गया था... आदिवासियों की जमीनों को कौड़ियों के दाम में लूटने का षड्यंत्र रचा गया... इन सब जैसी कई और मुद्दों पर आदिवासियों को छले जाने के आरोपों पर दीपक बैज ने गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगने को कहा।
No comments