Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कांग्रेस कमेटी ने किया जगदलपुर में रेल रोको आंदोलन, बरसते पानी में भी कम नहीं हुआ आक्रोश..

यह भी पढ़ें -

• रेलवे व केंद्र सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी,किया जंगी प्रदर्शन... • जनहितैषी मुद्दों को लेकर कॉंग्रेस कृत संकल्पित-सुशील मौर्य.. • जंग...

• रेलवे व केंद्र सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी,किया जंगी प्रदर्शन...

• जनहितैषी मुद्दों को लेकर कॉंग्रेस कृत संकल्पित-सुशील मौर्य..

• जंगी प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर कॉंग्रेस ने रेलवे विभाग को सौंपा ज्ञापन..




जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के द्वारा छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार आज प्रदेश भर में यात्री ट्रेनों के संचालन में हो अनियमितता व ट्रेनों को लगातार रद्द किए जाने के विरोध में कोंग्रेसियों ने रेल रोको आंदोलन कर उग्र प्रदर्शन किया गया..बरसते पानी में भी कांग्रेसीयो का आक्रोश कम नहीं हुआ रेलवे व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किया जंगी प्रदर्शन..साथ ही अपनी माँगो को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा...

कांग्रेस ने लगाया आरोप : 

कांग्रेस द्वारा रेल रोको आंदोलन के तहत बड़ी संख्या में जगदलपुर के रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताये रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेको बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया है। महीनो पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान होते है। त्योहारों, छुट्टियों, शादी व्याह के सीजनों में रेल्वे बिना बताये बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है। रेल्वे द्वारा ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण मेंटेनेन्स बताया जाता है। जबकि उन्ही ट्रेको पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है।


छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले एवं लौह अयस्क का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया जाता है।


रेल्वे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन में लगातार कोताही बरती जा रही उससे स्पष्ट हो रहा की रेल्वे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही यह जानबूझ कर किया जाने वाला षड्यंत्र है ताकि जनमानस मे रेल अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी हाथो विशेषकर अडानी समूह को सौप सके रेल देश के नागरिकों की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है आजादी के पहले और बाद मे भी सभी सरकारों नें घाटा उठा कर भी जनहित मे रेल्वे का संचालन अनवरत जारी रखा। रेल्वे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।

No comments