Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आदिवासियों के रोजगार के साथ, सेहत की भी चिंता करती है भूपेश सरकार...

यह भी पढ़ें -

• वनोपजों से निर्मित खाद्य पदार्थों का अमेरिका में लोहा मनवाने वाले ग्रामीणों का कराया मुफ्त ईलाज.. लोहंडीगुड़ा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सर...

वनोपजों से निर्मित खाद्य पदार्थों का अमेरिका में लोहा मनवाने वाले ग्रामीणों का कराया मुफ्त ईलाज..



लोहंडीगुड़ा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार न सिर्फ आदिवासियों के रोजगार के लिए बल्कि उनकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है। बस्तर के वनोपजों से खाद्य पदार्थ तैयार कर अंचल के आदिवासी पुरुष व महिलाएं अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। यहां के वनोपजों से निर्मित खाद्य पदार्थों से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ का मान अमेरिका में बढ़ाने वाले लोहंडीगुड़ा ब्लाक के ग्राम धुरागांव में इमली प्रोसेसिंग प्लांट "कोशर एग्रो बस्तर फार्मा" के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मनसा अनुरूप स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का नि:शुल्क जांच समय समय पर किया जाता रहा है। जिसमे प्लांट में कार्यरत सैकड़ों आदिवासी कर्मचारियों एवं आस पास के ग्रामीणों का मुफ्त में ईलाज संभव हो पाया है साथ ही उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी मुहैया कराई जा रही है।




        बस्तर के वनोपजों से निर्मित खाद्य पदार्थों की कई देशों में भारी डिमांड है। अमेरिका के लोग भी यहां की वनोपजों से तैयार उत्पादों को खूब पसंद कर रहे हैं। खासकर ईमली से बने उत्पादों की अमेरिका में जबरदस्त मांग है। यहां से भारी मात्रा में ईमली प्रोडक्ट अमेरिका भेजे जाने लगे हैं। लोहंडीगुड़ा के कोशर एग्रो प्लांट में तैयार ईमली प्रोडक्ट निरंतर अमेरिका एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं। कुछ माह पहले ही यहां के कोशर एग्रो (बस्तर फार्मा) द्वारा तैयार ईमली उत्पादों की बड़ी खेप को बस्तर के सांसद दीपक बैज और उनकी धर्मपत्नी पूनम बैज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन उद्योगों के माध्यम से स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों और महिलाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की यह पहल सात समंदर पार के देशों में बस्तर को विशेष पहचान भी दिला रही है। इस दौरान मेडिकल टीम डॉ मूर्ति, डॉ हितेंद्र सिंह एवं स्टाफ के साथ फेक्ट्री हेड शाहनवाज खान व अजय शाही सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

No comments