जगदलपुर : स्थानीय क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर का विज्ञान और पर्यावरण क्लब लोगों के बीच मोटा अनाज के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वार...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : स्थानीय क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर का विज्ञान और पर्यावरण क्लब लोगों के बीच मोटा अनाज के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 मनाया गया। इस विषय पर छात्र छात्रों नें एक लघु नाटिका के माध्यम से विषय को दर्शाया जिसमे ज्वार बाजरा कोदो कुटकी रागी आदि के पोषक महत्व लोगों को नाटक के ज़रिए बताया गया साथ ही पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा भी जन जागरूकता किया गया ।
कार्यक्रम में क्राइस्ट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .थॉमस पी जे , विभागप्रमुख डॉ अनिता नायर कार्यक्रम समन्वयक नेहा पाठक व समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।
No comments