• आगामी चुनाव को लेकर पत्रकारों से हुई चर्चा • धान खरीदी 4 हजार में किए जाने की कही बात • क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन पर चल रही बातचीत : अ...
• आगामी चुनाव को लेकर पत्रकारों से हुई चर्चा
• धान खरीदी 4 हजार में किए जाने की कही बात
• क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन पर चल रही बातचीत : अमित जोगी
• दस कदम में गरीबी दूर करने का किया दावा
• नगरनार स्टील प्लांट को बेचे जाने के मुद्दे पर भी कही बड़ी बात
• सरकार बनने पर शराब बंदी कर दूध उत्पादन से 35 हजार करोड़ राजस्व का किया दावा
जगदलपुर : आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) द्वारा पार्टी प्रमुख अमित जोगी के नेतृत्व में बस्तर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया। सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया, जिन्हे पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर रोक कर रखा गया।
पार्टी द्वारा प्रदर्शन किए जाने के पश्चात मौजूद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अमित जोगी ने कई मुद्दों पर केंद्र की भाजपा और राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। अपनी चर्चा में श्री जोगी ने पिछले विधानसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी जैसी राष्ट्रीय स्तर की राजनैतिक पार्टी के साथ गठबंधन लिए जाने को जनता कांग्रेस की बड़ी भूल बताई। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में हम राज्य में कार्यरत क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे। जिनके प्रमुख नेताओं के साथ हमारी लगातार चर्चा हो रही है। उन्होंने बताया कि उनका और उनकी पार्टी का बस एक ही उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता की गरीबी दूर की जाए। इस चुनाव में गरीबी दूर करना ही उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा। इसके अलावा अमित जोगी ने अपने वक्तव्य में शराब बंदी, नगरनार स्टील प्लांट और राजस्व के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस को घेरा।
No comments