• घोटालों की लंबी फेहरिस्त ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धि • प्रदेश में युवा, महिला, किसान, श्रमिक हर वर्ग दुखी व पीड़ित, कांग्रेस की करनी व का...
• घोटालों की लंबी फेहरिस्त ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धि
• प्रदेश में युवा, महिला, किसान, श्रमिक हर वर्ग दुखी व पीड़ित, कांग्रेस की करनी व काले कारनामों का जनता जनार्दन देगी जवाब
• राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ मे महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार, अनाचार पर एक शब्द नहीं बोलते, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी संवेदनहीन
जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार व जनता से छल करने वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। एक भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो भूपेश सरकार के कुशासन से पीड़ित व दुखी न हो। घोटालों की लंबी फेहरिस्त ही नाकाम कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है। भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्ट व पूर्णतः विफल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है, उसका एक-एक शब्द सत्य का आईना है, जो भूपेश सरकार के काले चेहरे को उजागर कर रहा है।
No comments