Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दुर्गा माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी के साथ मठ पुरैना बेटी बचाओ मंच का तीज मिलन संपन्न हुआ

यह भी पढ़ें -

रायपुर : मठपुरैना बेटी बचाओ मंच की महिलाओं ने सामुदायिक भवन में तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति तथा धर्म...

रायपुर : मठपुरैना बेटी बचाओ मंच की महिलाओं ने सामुदायिक भवन में तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति तथा धर्म को दर्शाते हुए दुर्गा माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में सजे छोटे बच्चे विशेष आकर्षण के केंद्र रहे । मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा, विशेष अतिथि शहर संगठन सचिव दुर्गा सोनबेर तथा मठ पुरैना अध्यक्ष सुनीता मेश्राम ने भारत माता की तस्वीर, दुर्गा माता व छत्तीसगढ़ महतारी के भेष में बच्चों की पूजा अर्चना व चरण वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 






उक्त अवसर पर आयोजित तीज सुंदरी प्रतियोगिता में राजेश्वरी साहू विजेता तथा सुभाषिनी देवांगन व खिलेश्वरी पाल उपविजेता घोषित हुए। आयोजन में महिलाओं के लिए कई आकर्षक गेम्स वह लोक कला नृत्य संपन्न हुए , जिसमें सुआ नृत्य , राउत नाचा, फुगडी, गोटा ,तीज आधारित गीत आदि शामिल रहे। संचालन मठपुरैना अध्यक्ष सुनीता मेश्राम ने किया। आयोजित विभिन्न गेम्स तथा नृत्य में अन्य पुरस्कृत विजेताओं में खिलेश्वरी कुंभकार,रितु वर्मा, गोमती कुंभकार, भगवती साहू, अमरिका ध्रुव, मंजू देवांगन, हेमलता साहू, संतोषी पाल, मालती निषाद, नीरज दुबे, लक्षवन्तीन धीवर, अंबिका श्रीवास, रश्मि सारथी, कंचन निर्मलकर, गीता श्रीवास, लक्ष्मी साहू शामिल रहे ।अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

No comments