जगदलपुर (वेदांत झा) : आगामी चुनाव के लिए, जगदलपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेसी टी वी रवि ने आज बड़ी संख्या में कार्यकर्त...
जगदलपुर (वेदांत झा) : आगामी चुनाव के लिए, जगदलपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेसी टी वी रवि ने आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की। इस बैठक में चुनाव को लेकर उनमें उत्साह भरा और चुनाव में उनका समर्थन करने का आग्रह किया। इसपर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने एक साथ जिंदाबाद के नारे लगाकर अपना समर्थन जाहिर किया। इसके बाद विभिन्न ग्रामों से आए वरिष्ठ समर्थकों ने व्यक्तिगत रूप से चर्चा में किसी भी परिस्थिति में तन, मन, धन से चुनाव में सहयोग करने का आश्वासन श्री रवि को दिया। बतादें आज हुई बैठक में लगभग 900 की संख्या में अलग अलग ग्रामों से मुख्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
91 पंचायतों के प्रमुखों ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा :
आज हुए बैठक में जगदलपुर के 91 पंचायतों के प्रमुखजन उपस्थित थे। जिन्होंने कांग्रेस की ओर से दावेदारी लिस्ट में से टी वी रवि का नाम हटाए जाने से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने टी वी रवि को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस चुनाव में विधायक बनाने का दावा किया है। वहीं सभी ने एक स्वर में इस चुनाव में कांग्रेस का विरोध करने का मन बना लिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में इस बार कांग्रेस का वोट कटना स्वाभाविक है।
सियासी रणभूमि में पुराने खिलाड़ी "रवि" :
वैसे तो इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं ने अपनी दावेदारी हाई प्रोफाइल जगदलपुर सीट से पेश की है। लेकिन टी वी रवि की दावेदारी ने प्रदेश स्तर पर भी कई नेताओं का ध्यान खींचा है। बता दें बस्तर की राजनीति में रवि लंबे समय से एक चमकते सूरज हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी मजबूत पकड़ है, इनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों की लंबी फेहरिस्त है। सीधे वोटर तक इनकी पहुंच और इतना बड़ा राजनैतिक करियर इन्हे जनता की समस्याओं को समझने और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला व्यक्ति बनाता है।
कौन हैं टीवी रवि!
• बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से वर्ष 2010 में रिकॉर्ड मतों से विजई रहे।
• थोक उपभोक्ता भंडार के संचालक के तौर पर जिला के समस्त ग्राम में सदस्यों के एवं परिवहन व्यवसाय के कारण लोगों से जुड़ाव।
• ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर विपक्ष में रहते कई प्रमुख मुद्दों को उठाया।
• अध्यक्ष बस्तर श्रमिक सेवा कल्याण समिति जगदलपुर बस्तर संभाग वर्ष 2016 से निरंतर
• भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी में 2015 से अब तक सदस्य
• संचालक के तौर पर जिला ठोक उपभोक्ता भंडार बदतर में वॉइस 2008 से 2013 तथा 2018 से अब तक बने हुए हैं।
• संचालक प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित नयापारा जगदलपुर जिला बस्तर में वर्ष 2014 से अब तक।
• संचालक प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित धरमपुरा जगदलपुर जिला बस्तर वर्ष 2009 से अब तक
• आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जगदलपुर जिला बस्तर में वर्ष 2009 से 2012 तक संचालक के रूप में कार्य किया।
वहीं इनकी धर्मपत्नी नीलिमा टीवी रवि ने जगदलपुर जिला पंचायत से चुनाव लड़ा था। जिला पंचायत सदस्य के रूप में नीलिमा टीवी रवि का कार्यकाल अच्छा रहा। उस समय नीलिमा टीवी रवि को जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था, मगर पार्टी की आपसी खींचतान ने अध्यक्ष पद से वंचित रखा।
नीलिमा टीवी रवि ने 2005 से 2015 तक ग्राम पंचायत कुम्हारावंड से सरपंच के रूप में कार्य किया, तथा इसके बाद जिला पंचायत सदस्य के रूप में बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 02 का प्रतिनिधित्व किया।
No comments