जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा):- 03 अक्टूबर जब पीएम मोदी के बस्तर में महासभा से पूर्व कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर आज जगदलपुर...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा):- 03 अक्टूबर जब पीएम मोदी के बस्तर में महासभा से पूर्व कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर आज जगदलपुर के बीजेपी नेता केदार कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की,
आए दिन कांग्रेस द्वारा बीजेपी की केन्द्र की सरकार पर निजीकरण किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है उसका खंडन करते हुए बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कहा निजीकरण की शुरुआत ही कांग्रेस पार्टी ने की है ,जिसे स्वीकार करने से बचने के लिए कांग्रेस अपने दोगले व्यवहार का प्रदर्शन कर झूठा प्रचार कर रही है।
निजीकरण के सवाल पर केदार कश्यप ने कहा कि बीजेपी इसके खिलाफ है।
वही बीजेपी नेता लता उसेंडी ने प्रधान मंत्री मोदी के बस्तर प्रवास को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब तक भारत के सभी प्रधान मंत्री में से नरेन्द्र मोदी एक ऐसे प्रधान मंत्री है जिनका बस्तर दौरा सबसे अधिक है।
साथ ही लता उसेंडी ने पीएम मोदी के महिला आरक्षण बिल पास करने और राष्ट्रपति मुर्मू को हस्ताक्षर कर इस बिल की विधि के रुप में एक महिला राष्ट्रपति होने के साथ ही आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments