जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने जगदलपुर के जिला कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने जगदलपुर के जिला कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुवे कहा की छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने बहुत विकास किए हैं । जिनका अनुसरण अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं ।
उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा किसान की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता, आत्मानंद स्कूल जैसे गई उदाहरण गिनाई पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में एक भी धर्मान्तरण नहीं हुऐ है। एक भी धर्मांतरण का केस भाजपा साबित नहीं कर पाई । पत्रकार के एक प्रश्न की 5 साल के शासनकाल में प्रदेश सरकार द्वारा एक भी भाजपा के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर जांच नहीं करवाना यह बताता है की चोर चोर मौसेरे भाई दोनों पार्टियां एक ही हैं । इस प्रश्न को राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने टाल दिया । और कहा की भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का बस्तर प्रवास होता रहेगा। राहुल गांधी के बस्तर प्रवास के बारे में उन्होंने कहा की वो भी आएंगे, लेकिन उनकी रुपरेखा 2 दिन पहले ही बनती है। और बनेगी, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
No comments