जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आज 18 तारीख को अपना नामांकन दाखिला किया उन्होंने बताया कि हमारे ज्योतिषी ने हमसे...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आज 18 तारीख को अपना नामांकन दाखिला किया उन्होंने बताया कि हमारे ज्योतिषी ने हमसे कहा कि आज आपके लिए शुभ दिवस है, आप आज नामांकन दाखिला कीजिए इस हेतु मैं आज नामांकन दाखिला करने हेतु जगदलपुर पहुंचा और मेरे नामांकन दाखिला की जानकारी मेरे इष्ट मित्रों और मेरे समस्त भाई बंधु कार्यकर्ताओं को जैसे जानकारी लगी उन्होंने मेरे साथ जगदलपुर नामांकन दाखिला करने हेतू पहुंच गए और यहां पहुंचने के बाद आप मीडिया कर्मियों से भी मैं रूबरू हो गया मैं हमारे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे तीसरी बार विधानसभा बस्तर से खड़े होने का मौका दिया है।
और मैं चाहता हूं कि जिन लोगों ने मुझे मौका दिया उनके विश्वास पर मैं खरा उतरू।
मेरा उद्देश्य जनता जनार्दन के लिए बहुत कुछ करने का है हमें सिर्फ अभी 5 वर्ष मिला है इन 5 वर्षों में हमने बहुत सारे विकास के कार्य किये पिछले भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की जो सरकार थी वह हमारे छत्तीसगढ़ को 50 साल पीछे ले गई।
हमारे कांग्रेस की सरकार को अभी समस्त बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने है अशिक्षितों को शिक्षा दिलवाना है सर्व सुविधा युक्त स्कूल दिलवाना है स्वास्थ्य सुविधा दिलवानी है हमारे सरकार के द्वारा अभी बेरोजगारों को जो नौकरी दिया जा रहा था उसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में सिर्फ लोगों को धोखे में रखा।
No comments