जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- मुरूम का अवैध खनन कर शासकीय कार्यो में खपाया जा रहा है, ताजा मामले में नानगुर तहसील के ग्राम पंचायत काकरवाड़...
- Advertisement -
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- मुरूम का अवैध खनन कर शासकीय कार्यो में खपाया जा रहा है, ताजा मामले में नानगुर तहसील के ग्राम पंचायत काकरवाड़ा का है। जहां बड़े पैमाने पर मुरूम का अवैध खनन कर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले कोटमसर उद्यान परिक्षेत्र में बन रहे W B M सड़क में खपाया जा रहा है, और शासन को लाखो रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है,पर्यावरण संरक्षण एवम खनिज कानूनो का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इसकी खबर जब हमारे संवाददाता को लगी तब उन्होने जाकर देखा कि बड़े बड़े मशीनो से खुदाई कर टिप्परोसे मुरूम की ढुलाई किया जा रहा था वहां खुदाई कर रहे लोगो से पूछने पर उन्होने बताया कि मुरूम की खुदाई करने के लिए उन्हे सुकमा के ठेकेदार कैलाश साहू ने कहा है, तथा उनके द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच से मुरूम खुदाई की अनुमति ली गई है जो की मौखिक है और उन्होने बताया कि खुदाई की गई मुरूम को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान कोटमसर में बन रही सड़क में डाला जा रहा है। इस मामले में हमारे संवाददाता के द्वारा ग्राम पंचायत काकरवाडा के सरपंच का पक्ष जानने के लिए उनसे कई कई बार फोन संपर्क किया लेकिन उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए सहमत नहीं हुए तथा कोटमसर उद्यान परिक्षेत्र अधिकारी श्री जैकब का भी पक्ष जानने का भी प्रयास हमारे संवाददाता द्वारा किया गया किंतु वह भी अपना पक्ष रखने के लिए तैयार नहीं हुए अब देखना यह है कि इस समाचार के चलने के बाद मुरूम के अवैध खनन के इस मामले में खनिज और राजस्व विभाग क्या कार्यवाही करता है या मूक दर्शक बन कर इस राजस्व की चोरी को देखता रहता है।
No comments