◆ मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर सहित माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सुरक्षा कर्मी कर सकेंगे मतदान जगदलपुर :- 28 अक्टूबर,2023 विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत ...
◆ मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर सहित माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सुरक्षा कर्मी कर सकेंगे मतदान
जगदलपुर :- 28 अक्टूबर,2023 विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन दायित्व में सलंग्न अधिकारी-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दिशा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने बस्तर जिले के मतदाताओं (बस्तर जिला एवं अन्य जिला में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य जैसे मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर एवं सुरक्षाकर्मियों के रूप में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, वे अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा बलों के जवान डाक मतपत्र के माध्यम से 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक विद्या ज्योति स्कूल जगदलपुर में स्थापित सुविधा केन्द्र स्थापित किया है जहाँ पर मतदान कर्मी प्रातः 10 बजे से सांयकाल 05 बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए सुविधा केन्द्र विद्या ज्योति स्कूल जगदलपुर के भूतल ने स्थित कक्ष क्रमांक B3-003 में विधानसभा क्षेत्र 85 बस्तर, कक्ष क्रमांक B3-004 में विधानसभा क्षेत्र 86 जगदलपुर, कक्ष क्रमांक B3-005 में विधानसभा क्षेत्र 87 चित्रकोट तथा कक्ष क्रमांक B3-009 में विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर के लिए मतदान किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय ने निर्वाचन दायित्व में सलंग्न अधिकारी-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सम्बंधित सुविधा केन्द्र पर उक्त नियत अवधि के दौरान जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की अपील की है।
No comments