जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आगामी चुनाव के लिए जगदलपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेसी टी वी रवि ने आज बड़ी संख्या में क...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आगामी चुनाव के लिए जगदलपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेसी टी वी रवि ने आज बड़ी संख्या में कार्यकर्तायों की बैठक ली इस बैठक में चुनाव को लेकर उनमे उत्साह भरा,इस पर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने एक साथ जिंदाबाद के नारे लगाकर अपना समर्थन जाहिर किया।इसके बाद विभिन्न ग्रामों से आए वरिष्ठ समर्थको ने व्यक्तिगत रूप से चर्चा की ।
आज की बैठक में आपको बता दे कि अनेक ग्रामों से जो की जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है वे सरपंच उप सरपंच पंचगंड एवं ग्रामों के वरिष्ठ जन आए हुए थे जिन्होंने वर्तमान विधायक की कार्य प्रणाली से असंतोष जाहिर किया एवं लोगों ने यह भी कहा कि हम ग्रामीणों को विधायक से मिलने के लिए शहर के कुछ लोगों से इजाजत लेकर ही विधायक महोदय से मिलने दिया जाता था जबकि कांग्रेस की यह परम्परा कभी नहीं थी हम लोगों को ऐसा लगता है जैसे हम ग्रामीण सिर्फ वोट देने के लिए ही चुनाव के समय याद किए जाते हैं लेकिन जब ऐसे नेता चुनाव में जीत कर पद में आ जाते हैं तो हम लोगों की पूछ परख बिल्कुल नहीं के बराबर होती है इसलिए हम सब जो इस बैठक में आए है। वह सब चाहते हैं कि नया चेहरा आए जो लगातार 2018 के विधानसभा के कार्यकाल में पूरे वर्ष कांग्रेस के जुझारू एवं कर्मठ सदस्य टी वी रवि अनेकों गांव में अपनी बैठक रखे एवं लोगो को कांग्रेस पार्टी की प्रीति नीति के बारे में बताते रहे हैं हम सब चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के हाई कमान द्वारा टी वी रवि को पार्टी से टिकट मिलना चाहिए एवं जगदलपुर विधानसभा की सीट को पुनह अपने झोली में डालना चाहिए बाकी पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा।
No comments