Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, April 5

Pages

Classic Header

Top Ad

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जयस्तंभ चौक में झाँकी समारोह में हुए शामिल

यह भी पढ़ें -

रायपुर, 1 अक्टूबर, 2023/ गणेशोत्सव पर हर साल राजधानी के नागरिक भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतज़ार करते हैं। रायपुर में इसकी भव्य परंप...



रायपुर, 1 अक्टूबर, 2023/ गणेशोत्सव पर हर साल राजधानी के नागरिक भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतज़ार करते हैं। रायपुर में इसकी भव्य परंपरा है और पूरा शहर रात्रि जागरण कर भगवान गणेश की झांकियों के रूप में सुंदर लीलाओं का इंतज़ार करता है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने भी रायपुर के अन्य नागरिकों के साथ सुंदर झांकियों से भक्ति रस का आनंद लिया और गणेश जी की पूजा की।



उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों ने बहुत सुंदर झांकी तैयार की है। इससे नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक परंपरा की जानकारी मिलेगी।  बघेल ने कहा कि आप सभी समितियां बरसों से उस परंपरा को चला रही हैं जिसे आपके मोहल्ले की पुरानी पीढ़ियों ने शुरू किया होगा। ये बहुत स्वागत योग्य बात है।

मुख्यमंत्री  बघेल ने इस मौके पर भगवान गणेश की विविध स्वरूपों में निकली झांकी का अवलोकन किया। 

झांकी में प्रमुख रूप से भगवान विष्णु के स्वरूप, कृष्ण भगवान के दही लूटने हेतु मटका फोड़ आदि की झांकी निकाली गई ।इस अवसर पर संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर,  खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।



No comments

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में राज्यपाल डेका का दौरा

बस्तर पंडुम 2025: बस्तर की संस्कृति को दुनिया के सामने लाने ...

नगरी में डीएलएड प्रैक्टिकल परीक्षा में सामूहिक नकल का मामल...

उत्तर बस्तर कांकेर में 'पूना पर्रियान' योजना से युवाओं को ...

मनरेगा से बने कुएं ने रामलाल के खेतों में लहलहाया फसल

छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल में विकास की नई सुबह

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़कर युवाओं को मिल रही आत्...

ई-वे बिल की सीमा ₹1 लाख तक बढ़ाई गई, पेट्रोल पर वैट ₹1 प्रति...

जिले के किसानों को बड़ी सौगात, राजनांदगांववासियों ने डॉ. रमन...

अंतिम साँस तक नगरनार प्लांट के निजीकरण का विरोध करेंगे : रैन...