रायपुर:दुर्गा महाविद्यालय के आईसीसी एवं डब्लू डीसी समिति द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को समाज में नारी के उत्थान एवं सुरक्षा हेतु कार्...
रायपुर:दुर्गा महाविद्यालय के आईसीसी एवं डब्लू डीसी समिति द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को समाज में नारी के उत्थान एवं सुरक्षा हेतु कार्यक्रम में उक्त विचार डीएसपी ललिता मैहर द्वारा दिए गया समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के अपराध से संबंधित जानकारी विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताई lसमाज में अपराध कैसे होते हैं ?इसकी शुरुआत कैसे होती है ?इसे कैसे बचा जा सकता है ?उन्होंने अपनी संघर्ष मयजिंदगी को विद्यार्थियों के बीच शेयर किया कैसे सरकारी स्कूल में पड़कर डीएसपी बनी उन्होंने कहा कि किसी भी मंजिल को प्राप्त करना है तो एक उद्देश्य बनाकर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग बहुत सोच समझकर अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए आपके साथ अगर कोई घटना घटित होती है तो उसे छुपाना नहीं चाहिए उसे बिना डरे पुलिस को जानकारी देनी चाहिए पुलिस विभाग ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क एवं एक हेल्पलाइन नंबर इत्यादि की जानकारी दी उन्होंने प्रत्येक छात्र-छात्राओं से उत्साहित होकर उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने बताया कि इतने कम उम्र में इतने बड़े पद को हासिल करना आप सबके लिए एक प्रेरणा है आप सभी को इनका अनुसरण करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन सुनीता चंसोरिया ने कहा कि आप महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त हस्ताक्षर हैं समिति की अध्यक्ष डॉ दीपाली शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की एवं आभार प्रदर्शन डॉ शकुंतला दुल्हनी ने किया उक्त कार्यक्रम में समिति के समस्त सदस्य एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
No comments