◆चित्रकोट विधानसभा से भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे ◆चित्रकोट विधानसभा में आप जनता के विश्वास की जीत होगी-भरत जगदलपुर :- जनता कांग्रेस ...
◆चित्रकोट विधानसभा से भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे
◆चित्रकोट विधानसभा में आप जनता के विश्वास की जीत होगी-भरत
जगदलपुर :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी "भरत कश्यप" भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन "दाखिल" करने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है ।
जनता कांग्रेस से चित्रकोट विधानसभा के प्रत्याशी श्री भरत कश्यप में आज लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक,तोकापाल ब्लॉक,दरभा ब्लाक, बास्तानार ब्लॉक चारों ब्लॉकों के भारी संख्या में समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे जगदलपुर कलेक्ट्रेट जहाँ पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन विधीवत दाखिल किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर पार्टी ने उन पर विश्वास किया है।
अब जनता आगे भी जीत का फैसला करेगी उन्होंने विश्वास और आशीर्वाद के लिए सबको धन्यवाद देते हुए कहा की यहां तक आने और लाने के लिए मैं आप सभी आम जनता का अपने समर्थनों का उनके प्रेम और स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं । इस अवसर पर चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
No comments