Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पुरानी रंजीश को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित आधा दर्ज़न गिरफ्तार

  रायपुर :प्रार्थी मालिक राम वर्मा से थाना धरसंीवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम निनवा में रहता है तथा राजमिस्त्री का काम करता है। आ...

 


रायपुर :प्रार्थी मालिक राम वर्मा से थाना धरसंीवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम निनवा में रहता है तथा राजमिस्त्री का काम करता है। आज दिनांक 15.11.2023 को गांव में मातर का कार्यक्रम था जिसमें मातर देखने प्रार्थी का भाई मयंक भारती भी दैहान पारा निनवा गया था। शाम करीबन 6.30 बजे प्रार्थी को पता चला कि उसके भाई मयंक भारती को गांव के राहुल वर्मा, रमाकांत साहू, सुमित साहू एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे चाकू से उसके भाई के शरीर पर वार कर उसे गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये है, कि सूचना पर प्रार्थी उक्त स्थान जाकर देखा तो पाया कि उसका भाई मयंक भारती खून से लतपथ जमीन में बेहोश पड़ा था तथा सीना में गहरा चोंट था। जिसके पश्चात् प्रार्थी ने अपने भाई को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा प्रार्थी के भाई को मृत घोषित कर दिया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 547/23 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी धरसींवा व चौकी प्रभारी सिलयारी के नेतृत्व में चौकी सिलयारी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी रमाकांत साहू, राहुल वर्मा, सुमीत साहू, मुकेश साहू एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया। 


गिरफ्तार-


01. रामाकांत साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम निनवा धरसींवा रायपुर।

 

02. राहुल वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम निनवा धरसंीवा रायपुर।

 

03. सुमीत साहू पिता सुनील साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम निनवा धरसंीवा रायपुर।

 

04. मुकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम निनवा धरसींवा रायपुर।

 

05. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।



No comments