Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहर में चाकू से मारपीट करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

◆आरोपी द्वारा शराब के नशे में धारदार छुरी चाकू लेकर लोगो से मारपीट किया जा रहा था   ◆मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का ◆जप्त संपत्ति- धारदार चाकू...

◆आरोपी द्वारा शराब के नशे में धारदार छुरी चाकू लेकर लोगो से मारपीट किया जा रहा था  


◆मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का


◆जप्त संपत्ति- धारदार चाकू 


◆आरोपी पर भा.द.वि. तथा आम्र्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही


नाम आरोपी - आशीष नाग पिता सुरु राम नाग उम्र 31 वर्ष निवासी राजीव गाँधी वार्ड आकाश नगर जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

                        ---000---

      जगदलपुर :- उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चाकू छुरी लेकर डराने धमकाने और मारपीट करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 






          ज्ञात हो कि राजीव गाँधी वार्ड में  आशीष नाग के द्वारा चाकू छुरी लेकर  रवि बघेल को गाली गलौज कर मारपीट किया हैं, सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर, अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी जो धारदार छुरी चाकू से मारपीट किया था, जिसे पहचान कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम आशीष नाग बताया। जिस आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटन चाकू को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा भा.द.वि. तथा आम्र्स एक्ट के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।   


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - कविता धुर्वे

उ. नि. - अरुण मरकाम 

प्र आर.- चोवा दास गेंदले 

आरक्षक - प्रकाश नायक, राकेश, गुनाकर पनिग्राही


No comments