जगदलपुर :- पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर श्री जितेंद्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश तथा अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग एवं सी. एस.पी. म...
जगदलपुर :- पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर श्री जितेंद्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश तथा अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग एवं सी. एस.पी. महोदय श्री विकास कुमार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोहंडीगुड़ा ईश्वर द्विवेदी के द्वारा लगातार बच्चे एवं महिला संबंधित अपराधो में त्वरित कार्यवाही करने मार्ग निर्देशन पर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा।
प्रार्थी गागरु के द्वारा दिनांक 14 -11- 2023 को चौकी घोटिया थाना लोहंडीगुड़ा आकर गुम सुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की श्रीमती सुकबती बघेल पति पंडरू बघेल दिनांक 11- 11- 2023 को घर से बिना बताए कही चली गई थी पता तलास के दौरान श्रीमती सुकबती बघेल मृत अवस्था में सुधापाल जंगल झाड़ी में मिली मृतिका के शव को देकर पहचान किये रिपोर्ट पर चौकी घोटिया में मार्ग क्रमांक 60 /23 धारा 174 जा0 फौ0 कायम कर जांच में लिया गया जांच के दौरान मृतिका के पति पड़रु बघेल निवासी तिरथा पटेल पारा के ऊपर हत्या करने का शंका होने पर उक्त संदेही का पता तलाश किया गया तथा दिनांक 21- 11- 2023 को चौकी घोटिया के पुलिस द्वारा लगातार दबिस दिये जाने व छापे मारी की कार्रवाही से आरोपी भयभित होकर बोध घाट थाना में आत्म समर्पण किया।
सूचना मिलने पर चौकी घोटिया से प्रधान आर0 311 ढोलू बघेल आर0 क्रमांक 338 लिट्टी राम मौर्य के द्वारा चौकी घोटिया लाया गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लोहे की छिनी से हत्या करना कबूल किया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 103 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को दिनांक 22 -11- 2023 को गिरी0 कर माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।
No comments