Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

◆ घर अंदर घुसकर नगदी रकम, सोने का मंगलसुत्र, चांदी का पायल, दो मोबाईल की गई चोरी  ◆ 24 घंटे के भीतर आरोपी दरभा पुलिस के गिरफ्त में  ◆ आर...

◆ घर अंदर घुसकर नगदी रकम, सोने का मंगलसुत्र, चांदी का पायल, दो मोबाईल की गई चोरी

 ◆ 24 घंटे के भीतर आरोपी दरभा पुलिस के गिरफ्त में 

◆ आरोपी के कब्जे से नगदी रकम, मंगलसुत्र, पायल व दो मोबाईल बरामद, जिसकी अनुमानित कीमती- 25745/- रूपये


नाम आरोपी - गोपाल साउद पिता स्व. जगत बहादु उर्फ जग बहादुर उम्र 20 वर्ष निवासी  बीजापुर तहसील पारा वर्तमान पता अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)   



                         ---000---

 जगदलपुर :- उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में ग्राम नेगानार नाकापारा के एक घर में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 18.11.2023 के रात्री 02 बजे प्रार्थी अपने घर में सोया हुआ था  कि एक व्यक्ति दबे पैर चुपचाप प्रार्थी के घर से निकल रहा था जिसे देख कर प्रार्थी चिल्लाया तो चोर बाहर निकल कर भागने लगा। प्रार्थी का बेटा शंकर आवाज़ सुनकर उठा और चोर के पीछे भागा और चोर को पकड़ भी लिया परंतु चोर शंकर के  हाथ में दांत से काट कर छुडाकर भाग गया। प्रार्थी जब घर वापस आकर देखा तो आलमारी में रखे 20,000 रूपये, एक सोने का मंगलसुत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, दो मोबाईल व आधार कार्ड कीमती 48,000/-रूपये को चोर ने चोरी कर लिया है।  प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।  


*विवेचना-*

       प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार एवं पुलिस अनु.विभागीय अधिकारी श्री ऐश्वर्य चंद्राकर,के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा केसरीचंद साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान आरोपी के धरपकड़ हेतु प्रार्थी व गवाहो के निशानदेही के आधार पर एम.सी.पी. व नाकेबंदी कर एक संदेही को पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना नाम गोपाल साउद निवासी बीजापुर तहसील पारा वर्तमान पता अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) का होना बताया और घटना दिनांक को ग्राम नेगानार के एक घर से नगदी रकम व एक सोने का मंगल सुत्र, एक जोडी चांदी के पायल, दो मोबाईल फ़ोन, आधार कार्ड तथा पेनकार्ड को चोरी कर छिपा कर रखना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् जप्त कर, कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

*महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी *

 निरीक्षक - केसरीचंद साहू

उपनिरीक्षक - रामविलास नेगी

प्रआर. - डोलामनी भोई

आर. - अशोक कुमार, जयराम, प्रफुल बघेल


No comments