Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

◆ लूट के आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही  ◆ आरोपी से लुटे हुए मोबाइल को किया गया जप्त  ◆ आरोपी गंगामुण्डा का रहने वाले है ◆ आरोपी आदतन बदम...

◆ लूट के आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही 

◆ आरोपी से लुटे हुए मोबाइल को किया गया जप्त 

◆ आरोपी गंगामुण्डा का रहने वाले है

◆ आरोपी आदतन बदमाश है, जेल जा चूका है और पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है 

◆ मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का 

नाम आरोपी - सुभाष बघेल पिता छोटू बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी गंगामुण्डा गांधीनगर वार्ड जगदलपुर 

                        ---000---


 जगदलपुर :-  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लूट के आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 


                ज्ञात हो कि सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड की रहने वाली आकांक्षा पटवा के घर में मुंडन संस्कार होने से पार्टी कार्यक्रम चल रहा था जिससे घर के सभी लोग व्यस्त थे प्रार्थी की बेटा मोबाइल से खेल रहे थे, जिसे आरोपी सुभाष बघेल बच्चे से मोबाइल को लूट कर भाग रहा था, जिसे आसपास के लोगो की मदद से पकड़ कर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से लुटे गए एक नग oppo कंपनी का मोबाइल किमती लगभग 39,000/- रूपये को जप्त कर उक्त आरोपी को थाना बोधघाट जगदलपुर में अपराध धारा 392 भा.द.वि. के अंतर्गत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।   


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - कविता धुर्वे

उ. नि. - अरुण मरकाम

स. उ. नि. - सतीश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह 

प्र आर.- नंदकिशोर साहू 

आरक्षक - प्रकाश नायक, राकेश, गुनाकर पानिग्राही, यशवंत

No comments