◆शत-प्रतिशत मतदान हेतु सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक-- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ◆स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता ज...
◆शत-प्रतिशत मतदान हेतु सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक-- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के.
◆स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता महारैली का आयोजन
◆जगदलपुर के पंच पथ से प्रारंभ हुआ रैली,का समापन चांदनी चौक में हुआ
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- 2 नवम्बर 2023/ स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के.ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है शत-प्रतिशत मतदान हो इस कार्य हेतु सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जोर दिया,ताकि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। महारैली अलग-अलग चौको से निकला जिनमे मुख्यतः अग्रसेन चौक से निकलकर अनेक चौक चौहराओं से गुजरा इस आयोजन में मुख्य रूप से कलेक्टर विजय दयारा के,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, कांगेर वैली dfo आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनायें
No comments