Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बिजली गिरने से पति की मौत

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :-  दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मामड़पाल में बीते दिनों श्री सम्पत नाग के ऊपर गाज गिरने से मौत हुई और मौत के कुछ द...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :-  दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मामड़पाल में बीते दिनों श्री सम्पत नाग के ऊपर गाज गिरने से मौत हुई और मौत के कुछ दिन उपरांत उनकी पत्नी श्रीमती लिमबती को प्राकृतिक आपदा के तहत शासन की ओर से लिमबती को चार लाख रुपये मुआवजा मिला।


लिमवती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की उन्हे उनके ससुर ने धोखे से थाने जाने के नाम पर बुला कर  बैंक में लेजाकर लिमवती के ससुर ने डरा धमका और जालसाजी कर पूरी राशि को अपने खाते पर ट्रांसफर करवा लिया और लीमबति के खाते में मात्र 30 हजार रुपए रखने को कहा ।

लिमवती आगे मीडिया को उसके साथ घटित एक और घटना के बारे में बताती हैं की प्रशासन की और से जो आपदा राशि आई थी उस राशि को निकालने के एवज में कई शासकीय कर्मचारियों के द्वारा पैसों की मांग कर पैसा लिया गया ।

जब इस घटना की शिकायत को ले कर पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आप बीती अपर कलेक्टर को बताई तब अपर कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द होगी और तत्काल पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखते हुए कार्यवाही करने कहा ।


जगदलपुर से विमलेंदु शेखर झा की रिपोर्ट

No comments