Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छठवीं प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की संगोष्ठी निपूर्ण योग केंद्र खमतराई में संपन्न

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग से संबंधित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग से संबंधित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सभी वक्ताओं ने प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित विषयों में विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी से प्रकृति की ओर लौटने की प्रेरणा दी।


दिल्ली से पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अवधेश मिश्रा जी भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद महासचिव ने प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं को सहजता से समझाया साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने हेतु हर संभव सहयोग, मार्गदर्शन देने की बात कही साथ ही योग पर पी. एच. करने हेतु डॉक्टर छगन लाल सोनवानी जी का सम्मान किया।

दिल्ली से आए श्री अवधेश मिश्रा ने विशेष चर्चा की...



कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शम्भूदयाल भारतीय जी ने की आप क्षेत्रीय संगठन मंत्री हैं अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद दिल्ली,डॉ  प्रमोद नामदेव भिलाई, डॉ.निर्मला गुप्ता भिलाई, श्री मनोज ठाकरे जी स्टेट कार्डिनेटर (ino) साथ ही सतनाम सेंवा संध के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुन्दर लाल लहरे, योग प्रशिक्षक श्री राम चरण सिंह चन्द्रवंशी, योग प्रशिक्षक इंजी श्री सुरज यादव, योग प्रशिक्षक श्री गजेन्द्र बधेल, योग प्रशिक्षक श्री गौतम साहू, योग प्रशिक्षिका, श्रीमती जागेश्वरी सेन, योग प्रशिक्षिका श्रीमती बबीता सिंघा जी, खमतराई की वरिष्ठ योग साधिका जी राजेश्वरी जी, श्रीमती एन ज्योति जी,  श्रीमती बबली रामटेके जी इत्यादि का योग के प्रति समर्पण भाव हेतु सम्मान किया गया।






भनपुरी योगाश्रम के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी अद्भुत योग कला का बड़ा ही मनमोहक योग प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि ने आशीर्वचन के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की 

डॉ पूर्ण प्रकाश झा जी ने सभी का आभार व्यक्त  किया कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती नीता झा ने भविष्य में भी ऐसे योग तथा अन्य आगामी कई आयोजनों के विषय में जानकारी दी।

No comments