जोगी को सुनने हजारों की संख्या में ग्रामीण आए ● आगामी चुनाव को लेकर पत्रकारों से हुई चर्चा ● धान खरीदी 4000 में किए जाने की कही बात ● 10 कदम...
जोगी को सुनने हजारों की संख्या में ग्रामीण आए
● आगामी चुनाव को लेकर पत्रकारों से हुई चर्चा
● धान खरीदी 4000 में किए जाने की कही बात
● 10 कदम में गरीबी दूर करने का किया दावा
● नगरनार स्टील प्लांट को बेचे जाने के मुद्दे पर भी कही बड़ी बात
● क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन पर चल रही बातचीत ; अमित जोगी
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा पार्टी प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी वह युवा प्रत्याशी भरत कश्यप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गृह ग्राम गढ़िया में आम सभा को संबोधित किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दरसाई।
आज के परिदृश्य में खासकर चित्रकोट विधानसभा में शुरू से ही जुझारू,कर्मष्ठ एवं पार्टी के लिए समर्पित जोगी कांग्रेस के एक नाम चीन व्यक्ति भरत कश्यप लोगो की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क करते रहे हैं एवं उसके प्रयास से चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में उनके अनुयाई तैयार होते जा रहे है। जिसके परिणाम स्वरुप 4- 11- 2023 दिन शनिवार को जोगी कांग्रेस के द्वारा चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक ग्राम गढ़िया मैदान में हजारो की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम देखने को मिला। इस जन सभा में मुख्य आकर्षण का केंद्र बने जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी , जिन्होंने अपने सारगर्भित भाषण में लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका और उसकी पार्टी का बस एक ही उद्देश्य है, कि छत्तीसगढ़ की जनता की गरीबी दूर की जाए इस चुनाव में गरीबी दूर करना ही उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा और उनके संबोधन में मुख्य रूप से 10 बिंदु रखे गए।
अन्य मुख्य वक्ताओं में भरत कश्यप एवं टंकेश्वर भारद्वाज एवं भुवनेश्वर भारद्वाज एवं माही सोनी ने भी अपने विचार रखे।
No comments