जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- बता दे कि मामला धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग का है, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले ग...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- बता दे कि मामला धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग का है, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले ग्राम काचीरास पारा का हैं । जहां की उद्यान परिक्षेत्र अधिकारीयों के लेंटाना (झाड़ियों की सफाई) के नाम पर 50 से 60 मजदूरों के खातों में हजारों रुपए डाल कर मजदूरों के खातों से पैसे निकलवा कर नगद राशि अधिकारी अपने पास रख ले रहे हैं।
जब हमारे संवादाता मामले की सच्चाई जानने के लिए जमीनी स्तर पर काचीरास पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा करने पर ग्रामीणों ने इस घटना को सच होना बताया ।
हम आपको यह भी बता दे की ये क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां पर अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों का आवा जाहि कम होते हैं जिससे की भ्रष्ट अधिकारीयों को भ्रष्टाचार करने के नए - नए अवसर मिलते हैं।
जगदलपुर से विमलेंदु शेखर झा की खास खबर।
No comments