जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर में आम तौर पर राजस्व अमले पर गड़बड़ी करने की शिकायत मिलती रहती है जिस पर कभी कार्यवाही होती है और कभ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर में आम तौर पर राजस्व अमले पर गड़बड़ी करने की शिकायत मिलती रहती है जिस पर कभी कार्यवाही होती है और कभी कार्यवाही नहीं होती है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक आदिवासी ग्रामीण की पट्टे की भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति का पट्टा बैठा दिया गया है जब हमारे संववादाता द्वारा आदिवासी ग्रामीण से बात की तब ग्रामीण ने बताया कि 1989 में उसके द्वारा भूमि को क्रय किया था तथा नक्शा अस्पष्ट होने की वजह से उसमे भूमि को लाल स्याही करवाने का आवेदन दिया तब उसे यह जानकारी पटवारी और राजस्व निरीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई की उसकी जमीन अपनी वास्तविक जगह पर ना हो कर कही अन्यत्र है तथा आदिवासी ग्रामीण की वास्तविक जगह पर आज किसी अन्य का होना बताया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की हमारे आदिवासी समाज के भाई की जमीन जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है अगर वह जमीन हमारे आदिवासी भाई को वापस नही हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे ,वही तोड़ेम जी ने आगे कहा की तहसीलदार के द्वारा अनुमति मिलने के पश्चात भी अगर पटवारी और राजस्व निरीक्षक के द्वारा भूमि नही दिलवाई जाएगी तो उचित कार्यवाही करवाई जायेगी ।
जगदलपुर से विमलेन्दु शेखर झा की रिपोर्ट,
No comments