29 नवंबर_ रायपुर के कुशालपुर रिंग रोड पर बुधवार को एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल बाइक सवार युवक को ट्रक ने...
- Advertisement -
29 नवंबर_ रायपुर के कुशालपुर रिंग रोड पर बुधवार को एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इसी दौरान बृजमोहन अग्रवाल दुर्ग से रायपुर लौट रहे थे। उस वक्त घटनास्थल पर काफिला जैसे ही पहुंचा बृजमोहन अग्रवाल ने अपना काफिला रुकवाया और तुरंत अपनी कार से उतरे और घायल की मदद को आगे आए उन्होंने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपने सुरक्षाकर्मियों को अपनी कार से घायल को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी।
हालांकि बृजमोहन अग्रवाल से सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिसकर्मी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल के लिए रवाना किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस और स्वाथ्यकर्मियो को घायल की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।
No comments