Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में ही जनता ने उन्हें नकारा,

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र - 86 से किरण देव ने 29811 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को हराया और किरण दे...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र - 86 से किरण देव ने 29811 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को हराया और किरण देव ने जनता से कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उस विश्वास पर खरा उतरूंगा और उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कि 5 साल के कार्यकाल में जनता परेशान थी जनता बदलाव चाहती थी।



 *विधानसभा क्षेत्र - 87 चित्रकोट*

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र - 87 से जैसे हाई प्रोफाइल सीट में 11153 वोटो के साथ जीत अर्जित कर भाजपा प्रत्याशी विनायक गोयल ने कहा की जनता कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी थी, यहां जीत विनायक गोयल की नहीं बल्कि जनता की है। विनायक गोयल ने अपने कर्मभूमि पर पहुंचने के बाद सबसे पहले जनता के छोटे-छोटे परेशानियों को हल करने का वादा किया।

             कीचड़ में हांथी जब फसता है,तो मेंढक भी उसे लात मरता है,

बातो के बीच में ठहाको के साथ चित्रकोट के नवनिर्वाचित विधायक विनायक गोयल ने बातों ही बातों में ठहाके के साथ अपनी तुलना मेंढक व दीपक बैज की तुलना हांथी से करकर कहा "की जब हाथी कीचड़ में फंसता है तब मेंढक भी उसे लात मारता है" और कहा की अब लात मारने का समय मेरा हैं

*विधानसभा क्षेत्र - 85 बस्तर*

बस्तर विधानसभा क्षेत्र - 85 से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल ने 6434 वोटो से भाजपा प्रत्याशी मनीराम कश्यप को हराया और लखेश्वर बघेल ने जनता से कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है मैं उसे विश्वास पर खड़ा उतारूंगा और यह मेरी जीत नहीं बल्कि मेरे कार्यकर्ताओं की जीत हुई है।

            बस्तर में विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिणामों की सूची देखी जाए तो 12 विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा की जीत हुई है, जिसमें से 8 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत हुई और वही 4 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत हुई है।



No comments