Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

हायर सेकेंडरी स्कूल भगतसिंह शाला में एड्स दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- 01 दिसम्बर को हायर सेकेंडरी स्कूल भगतसिंह में एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर प्रचार्य श्रीम...


जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- 01 दिसम्बर को हायर सेकेंडरी स्कूल भगतसिंह में एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर प्रचार्य श्रीमती विनीता बेंजामिन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि


आइए 'विश्व एड्स दिवस' पर संकल्प लें कि हम जागरुकता की ज्योत जलाएंगे। स्वयं जागरुक रहेंगे और सभी को जागरुक करेंगे। 


इस अवसर पर व्यख्याता अनिल शुक्ला द्वारा एड्स जागरूकता पर सार्थक कविता प्रस्तुत किया गया,गड़ित विषय की व्यख्याता  हेमा चिव्हाने द्वारा एड्स के लक्षणों एवम बचाव पर विस्तार से बातचीत किया गया,कार्यक्रम का संचालन जीवविज्ञान की व्यख्याता अंजू रावटे ने किया इस अवसर पर शाला के व्यख्याता किरण चौहान, चन्द्र प्रकाश देवांगन, सतपाल शर्मा,अभिराम पटेल,आशारानी पटनायक,गीतामूर्ति,भारती नामदेव,नीतुशर्मा आदि उपस्थित रह कर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

No comments