जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- भारत के नक्से में यदि देखा जाए और अन्य प्रदेश की तुलना लोगो की सोच पर अगर विचार करे तो लोग बस्तर को काफी प...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- भारत के नक्से में यदि देखा जाए और अन्य प्रदेश की तुलना लोगो की सोच पर अगर विचार करे तो लोग बस्तर को काफी पिछड़ा और नक्सल प्रभावित के नाम से ही जानते है जबकि अब बस्तर लगभग सभी दृष्टि में आगे बढ़ता देख रहा है।
आज की प्रस्थिति में शिक्षा का अलख काफी सन्तोष प्रद रूप से जगाया जा रहा है आप को बता दे कि बस्तर जिले के घोटिया संकुल हमारे द गजट की टीम ने अचानक ही संकुल केंद्र में प्रवेश किया, जहां पर प्राचार्य घोटिया के श्री संजय ध्रुव द्वारा बैठक आहूत की गई थी जो की बहुत अच्छे वातावरण में बैठक चल रही थी जब हमारी टीम अंदर गई तो उन सभी लोगों ने हम सबको आदर पूर्वक बैठाया जिस पर बातों ही बातों में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उल्लेखनीय कार्य की जानकारी पूछने पर एक शिक्षिका योगेश्वरी साहू जी ने अपनी प्रतिभा के बारे में जो बातें बताई उसे देखिए ........
No comments