- ग्रामीणों में खास उत्साह देखने को मिला - पहले दिन बस्तर सांसद दीपक बैज रहे मौजूद - जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप और जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमवती...
-ग्रामीणों में खास उत्साह देखने को मिला
-पहले दिन बस्तर सांसद दीपक बैज रहे मौजूद
-जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप और जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमवती बाकड़े ने खिलाड़ियों से मिलकर उनको प्रोत्साहित किया
-चार दिनो तक चलेगा खेल कूद, स्थानीय बालिकाओं और महिलाओं के लिए भी होंगे विभिन्न खेलो के आयोजन
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- दिनांक 18 दिसंबर 2023 से विकासखंड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम बेलर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसमें दूरस्थ जिलों से भी कबड्डी टीमों ने पंजीयन करवाया है आज हुए कबड्डी प्रतियोगिताओं में गांव में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली आस पास के ग्रामीण इलाको के दर्शन अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों के लिए काफी उत्साह मे दिखे एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं थी पूरा माहौल देखते बनता था।
प्रथम दिन कुल आठ मैच खेले गए वहीं स्थानीय बालिकाओं ने भी एक हल्बी गाने पर अपनी मनमोहन नित्य प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा वही कार्यक्रम के आरंभिक समय में बस्तर दीपक बैज ने की अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उन्होंने इस तीन दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से ₹20000 की सहयोग राशि प्रदान की जिसके लिए ग्राम पंचायत के सरपंच बोदा मण्डावी और ग्रामीण उनका आभार व्यक्त किया। बेलर में हो रहे सीजन 2 प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय बालिकाओं और महिलाओं के लिए भी रस्सा कसी और कुर्सी दौड जैसे खेलों का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि आज दूर दराज से आए कबड्डी टीमों के मैचों के साथ बीच-बीच में मनोरंजन के लिए डांस और रस्सा कसी जैसे आयोजन किया जाएगा सीजन 2 प्रो कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन में बेलर सरपंच बोदा मण्डावी, मंगल बघेल, सोनाधर ,उमाशंकर ,जयराम,रामचंद, विमलेंदु शेखर झा और समस्त ग्रामीणों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments