Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

18 लाख प्रधानमंत्री आवास के निर्णय लगने पर गरीबों में खुशी की लहर

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) -:  छत्तीसगढ़ सरकार की पहली कैबिनेट में 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के निर्णय से प्र...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) -:  छत्तीसगढ़ सरकार की पहली कैबिनेट में 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के निर्णय से प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं भाजपा नेताओं ने गरीब जनता के बीच जाकर गरीबों के बीच मिठाई बात कर मान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी कैबिनेट के प्रथम बैठक के निर्णय से हर्ष व्याप्त करते हुए  बधाई देकर सुरेश गुप्ता ने कहा कि, लगातार प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा आंदोलनरत रही, और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव जी के नेतृत्व में आंदोलन लगातार मंडल जिला और प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिलवाने हेतु आंदोलन किया गया माननीय अरुण शाह जी ने प्रदेश के आंदोलन के मंच से यह घोषणा की थी कि भाजपा की सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में गरीबों को उनका अधिकार दिया जाएगा!


   सुरेश गुप्ता ने रायपुर के प्रधानमंत्री आवास  आंदोलन को याद करते हुए कहा कि, जिस वक्त छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा गया था उनके अधिकारों को दिलवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव के नेतृत्व में तत्कालीन गूंगी बहरी भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार से गरीबों को उनका अधिकार दिलवाने के लिए विधानसभा का घेराव किये थे, उस वक्त कांग्रेस की दमनकारी सरकार ने पूरे प्रदेश से आए गरीब जनता और भाजपा नेताओं के ऊपर आशु गैस के गोले बम के रूप में फेंका गया था जिससे, कई भाजपा के नेता घायल हुए थे इस आंदोलन में जगदलपुर के हमारे कई नेताओं को भी गंभीर चोटे आई थी! आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने भरपूर प्रयास किया और इसे छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश की जनता ने देखा था! छत्तीसगढ़ के सारे प्रमुख नेताओं को जेलों में बंद किया गया,- प्रताड़ित की गई, मगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के इस दमनकारी नीति से ना डरे ना डिगे!

   सुरेश गुप्ता ने कहा जिस तरह से पहले कैबिनेट में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने प्रधानमंत्री आवास के फाइल पर हस्ताक्षर की वंचित पीड़ित गरीबों को उनका अधिकार देने का निर्णय लिया इससे पूरे छत्तीसगढ़ की गरीब जनता में खुशी है और अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देकर अपने सपने को पूरा होते देख रहे हैं  जनता के द्वारा छत्तीसगढ़ में भाजपा पे किए गए विश्वास को निभाने का यह पहला कदम है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास के अपेक्षित हितग्राहियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास के फाइल में हस्ताक्षर करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री अपने निवास ग्रहण करेंगे!

    सुरेश गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का अपार आशीर्वाद स्नेह जो भारतीय जनता पार्टी को मिला है और जनता ने भारतीय जनता पार्टी के वादों पर मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया आज उस विश्वास को कायम करते हुए पहली बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के फाइल में हस्ताक्षर कर छग की गरीब जनता को उनका अधिकार दिलाने का पहला कदम आगे बढ़ाया है मोदी जी के सपनों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार कटिबध है इस निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ की गरीब जनता में हर्ष का वातावरण है कैबिनेट की पहली बैठक के निर्णय से जगदलपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास के दायरे में आने वाले समस्त गरीब जनता की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर आशुतोष पाल,राकेश तिवारी, अभय दीक्षित राजा यादव,प्रकाश झा,योगेश ठाकुर,योगेश शुक्ला रिंकू पांडे सूर्यभूसन सिंग रोशन झा,सूरज केशरवानी, सैलेश श्रीवास्तव,केतन महानंदी,प्रेम हरीश पार्क रितेश सोनी भुवनेश ध्रुव सूर्य प्रकाश पटनायक,दशरथ गुप्ता,रवि शर्मा,नरेश साहू,लोकेश राव,अमित मेहता, वसीम खान,राजेश साव,कमल संती, सुखचंद बघेल ,रितेश सोनी,जीवन सेठिया,रवि डे,किरण दीवान,कमला सेठिया,नारायणी गोस्वामी,सुजाता डहरिया, भागवती सेठिया,राकेश साहू, बसंती कमल तांती शैलेंद्र भारती सुशील प्रसाद नायक,बसंती सिन्हा,दुर्गा साहू, जामबाती,अंबिका नाग के साथ वार्डवासी उपस्थित थे।

No comments