Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मानव अधिकार के प्रति बेहद जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय प्रथम दौर वाद-विवाद प्रतियोगिता

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :- मानव अधिकार के प्रति बेहद जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय प्रथम दौर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का आज दिन...

जगदलपुर :- मानव अधिकार के प्रति बेहद जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय प्रथम दौर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का आज दिनांक 05-12- 2023 को प्रातः 11:00 बजे पुलिस ऑडीटोरियन शौर्य भवन जगदलपुर में द्वितीय दौर रेंज स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के निर्देशानुसार किया गया। 


इन प्रतियोगिता में निर्णयक के रूप में (1) डॉक्टर बी.सूरीबाबू, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जिला बस्तर, जगदलपुर (2) डॉक्टर पी. एन. अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता,मेन ब्रांच एस .बी .आई. चौक जगदलपुर एवं (3) श्रीमती उर्मिला आचार्य,(शिक्षाविद राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त / लेखिका एवं समाज सेविका), जिला बस्तर, जगदलपुर उपस्थित रहे। 


इस प्रतियोगिता में जिला बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर एवं बीजापुर के नामांकित 18 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागी उपस्थित रहे। रेंज स्तरीय वाद - विवाद प्रतियोगिता का संपन्न आयोजन दिनांक 05 -12- 2023 को संपन्न कर जुरी पैनल के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई है, जिसमें निम्नलिखित अधि./ कर्मचारी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।


(1) प्रधान आरक्षक 528 हुलेश्वर जोशी, जिला नारायणपुर - प्रथम


(2) प्रधान आरक्षक 87 धर्मेंद्र सिंह कुंजाम, जिला कोंडागांव - द्वितीय


(3) महिला आरक्षक 1028 पद्मिनी साहू, जिला कांकेर - तृतीय

No comments